खुर्जा विधानसभा 70 में कांग्रेस पार्टी ने बुलंदशहर जनपद के पूर्व जिला अध्यक्ष टुक्की मल खटीक को अपना प्रत्याशी घोषित किया है टुक्की मल खटीक ने बताया की पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे हम बखूबी निभाएंगे और भारी मतों से जीत कर विधानसभा जाएंगे। 21 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के निशान हाथ के पंजे से टुक्की मल खटीक करेंगे नामांकन।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

