बुलंदशहर खुर्जा, आपको बता दें कि खुर्जा में चल रही है रामलीला का मेला। मेला की बात सुनते ही जेबकतरों में छाई खुशी की लहर। और जो भी डोले झांकी निकलती है उसमें बड़ी ही सावधानी से जेब कतरे कमेटी के लोगों की जेबों पर कर रहे हाथ साफ। राम बारात में भी कमेटी के उपाध्यक्ष एवं दर्जनों लोगों की कटी जेब, वही आज काली की विशाल शोभायात्रा में भी दर्जनों लोगों की जेबों को जेब कतरों ने किया सफाया। काली संयोजक की जेब, जेब कतरों ने उड़ा डाली। पुलिस की इतनी अच्छी व्यवस्था होने के बाद भी जेब कतरों में नहीं है पुलिस का थोड़ा भी खौफ, मेले हो या डोले झांकी हर जगह जेब कतरे जेब काटने में माहिर दिखाई दे रहे हैं। और लोग परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। क्या मेले में जेब कतरों पर लगाम लग पाएगी या ऐसे ही लोगों के कटती रहेगी जेब।

You missed