बुलंदशहर खुर्जा। आपको बता दें बीते रविवार को एक 70 वर्षीय बुर्जुग खुर्जा नगर के मंडी दानगंज के बड़े दरवाजे पर दोपहर के समय सामान लेने के लिए गया था। तभी वहां पर खड़े आवारा सांड ने उस बुजुर्ग पर कर दिया हमला, हमले में घायल बुजुर्ग को दुकान दारों उठाकर ले गए खुर्जा कैलाश अस्पताल। जहां पर डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन शाम को हो गई सुभाष चंद्र गुप्ता की मौत। मौत से परिजनों में मचा कोहराम। आपको बता दें मृतक 70 वर्षीय सुभाष चंद गुप्ता जो दिल्ली पीएनबी बैंक से रिटायर्ड थे ।और खुर्जा नगर के सुभाष रोड स्थित मालपुरा में रहते थे। जिनकी 3 लड़की है वह एक लड़का। बच्चे ज्यादातर बाहर रहते हैं और 6 महीना पहले इनकी पत्नी का भी हो चुका है स्वर्गवास। खुर्जा के मंडी दानगंज मे पहले भी आवारा सांडों के आतंक से कई लोग हो चुके हैं घायल। अगर इन आवारा सांडों को नहीं रोका गया तो न जाने अभी कितनी जाएगी जान। क्या कोई अधिकारी करेगा इस पर कार्रवाई।

यह भी पढ़ें:

हमारे संवाददाता तुषार जैन

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job