खुर्जा नगर के खीर खाने मोहल्ले में 16,4 को आदिल को तीन जानलेवा हमले के आरोपी ने जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली मारकर फरार हुए दो को जानलेवा हमले के आरोपी पुलिस ने पकड़ा पकड़े गएजानलेवा हमले के आरोपी   अरमान पुत्र छोटे निवासी खीरखानी अलीम उर्फ नकटा पुत्र वहीद निवासी खीरखानी खुर्जा के रहने वाले हैं इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद हुआ है आपको बता दें 19 4 को थाना खुर्जा नगर में तैनात उपनिरीक्षक संजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई इस सूचना पर शहर कोतवाल सुभाष सिंह उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने मय फोर्स के तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को अवैध असला सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किए इन दोनों बदमाशों को थाना लाकर पूछताछ की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि सिगरेट पीने को लेकर उनकी व आदिल के बीच कहासुनी हो गई थी इस कारण बदमाश अरमान ने तमंचे से आदिल को जान से मारने के लिए गोली चला दी इन बदमाशों को पकड़ने में शहर कोतवाल सुभाष सिंह उप निरीक्षक संजीव कुमार कॉस्टेबल सुनील कुमार होमगार्ड शिव कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job