खुर्जा। सिटी स्टेशन रोड स्थित बीआरसी कार्यालय पर पिछले 1 फरवरी से आंगनबाड़ी का प्रशिक्षण चल रहा था जिसका आज शुक्रवार को आंगनवाड़ी प्रशिक्षण का समापन हुआ इस प्रशिक्षण में सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया प्रशिक्षण दे रहे योगेश भाटी ने कहा कि आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण बहुत ही सफल रुप से कराया गया और सभी आंगनबाड़ियों ने इस प्रशिक्षण को ध्यान पूर्वक ग्रहण किया। खंड शिक्षा अधिकारी हरि किशोर सिंह ने समापन के दौरान सभी आंगनबाड़ियों को बधाई देते हुए सर्टिफिकेट दिए और कहा कि आंगनबाड़ी किशोर अवस्था के बच्चों के लिए बहुत अच्छे से कार्य करती हैं। इस ट्रेनिंग को विमला,राजबाला,सुशीला पाल दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण में पूनम,फरजाना,ऊसा,अनीता,गीता,शशि यादव,अमिता,प्रेमवती,नीरू गुप्ता,मीनू राघव,शिवा नईम,संजय,मुन्नी,मधु,रेशम,ओमवती,मिथलेश,आशा,भगवान देवी,कुसमा,ममता,धर्मवती,वीना आदि लोग शामिल रहे।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

