बुलंदशहर: आगरा एसटीएफ और नरौरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार का इनामी वेदप्रकाश को ज़िला बदायूं से उसके साथी अशोक के साथ किया गिरफ़्तार।

यह भी पढ़ें:

 

इनामी वेदप्रकाश उर्फ टोरी, उर्फ टिंकू, उर्फ टीटू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 19 सितंबर 2019 को नरौरा में की थी लूट, लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित को मार दी थी गोली।

 

तभी से लूट की वारदात में वांछित चल रहा था आरोपी वेदप्रकाश, पुलिस ने इनामी की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक, व 50 हज़ार की नकदी की बरामद।

 

मुखबिर की सूचना पर आगरा एसटीएफ़ और नरौरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इनामी साथी के साथ बदायूं से हुआ गिरफ़्तार।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job