बुलंदशहर थाना खुर्जा देहात
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे / निशांदेही से विभिन्न
जनपद/थानाक्षेत्रों से चोरी की गयी 13 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी एवं अवैध असलहा, कारतूस बरामद ।
जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 10/11-07-2022 की रात्रि
में थाना खुर्जा देहात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थे कि एक
अभिसूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जो मोटर साइकिल चोरी करने की घटनायें करते हैं, मामन खुर्द पुल के
नीचे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मामन खुर्द पुल
की तरफ पहुंचकर पुल के नीचे अंडरपास के किनारे पहुंचे तो तीन व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलों के साथ खड़े
दिखाई दिए जिनकी घेराबंदी कर प्रातः तीनों अभियुक्तों को चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में
सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की अन्य 10 मोटर साइकिलों व एक स्कूटी को
शिकारपुर रोड़ पर शनि मन्दिर से आगे बायीं तरफ बन्द पडें भट्टे झाडियों से बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1.
2.
3.
दलजीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम जलाली थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़।
ब्रजमोहन पुत्र अजयपाल निवासी कोदू बंचावली थाना चोला जनपद बुलंदशहर।
योगेश कुमार पुत्र महेंद्र सिह निवासी ग्राम आजनी निकट शिवाली थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर।
बरामदगी-
01 अपाची मोटर साइकिल नं० डीएल-7एसबीबी-8881 (दिल्ली से चोरी )
01 मोटर साइकिल स्पलैंडर प्लस नं० डीएल-3एसडीपी-2318 ( दिल्ली से चोरी )
01 मोटर साइकिल पैशन प्रो एक्स नं० यूपी-81सीए – 4233 ( अलीगढ क्षेत्र से चोरी )
01 स्कूटी नंबर डीएल- 6एसएटी 8012 (दिल्ली से चोरी)
01 पैशन प्रो मोटर साइकिल डीएल-9एसबीए-2111 ( दिल्ली से चोरी)

You missed