बुलंदशहर। लूट की घटना का खुलासा, पुलिस मुठभेड मे 02 शातिर लुटेरे घायलावस्था में गिरफ्तार

बुलंदशहर। जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम मामन चूंगी पर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर आ रहे 03 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये पुलिस द्वारा उनको रोकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके तथा बाइक को वापस मोडकर भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख मामन रोड पर बाइक छोडकर बाग में भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये, जिनको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार/घायल बदमाशों की पहचान सौरभ उर्फ गोल्डी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुल्लर रोड शक्तिनगर थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ व सनी पुत्र साहब सिंह निवासी गड्डिया एलमपुर थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ के रूप में हुई है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तों का एक अन्य साथी भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनके द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2024 की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत केंटर गाडी के ड्राईवर से 12000 रूपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना अरनिया पर बीएनएस पंजीकृत किया गया था।इस घटना से सम्बन्धित 04 हजार रुपये अभियुक्तों से बरामद किये गये थे।
अभियुक्तों द्वारा जनपद अलीगढ के थाना आकराबाद क्षेत्र में मोटरसाइकिल व कूंडल लूटने की घटना कारित की गयी की जिसके सम्बन्ध में थाना आकराबाद पर बीएनएस पंजीकृत हैं। इस घटना से सम्बन्धि मोटरसाइकिल अभियुक्तों से बरामद की गयी हैं।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर बीएनएस व आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।