दिनांक 21.07.21 की रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम दरियापुर निवासी अनसार अहमद पुत्र निसार अहमद, जो अपने घर के बाहर हाईवे पर सड़क किनारे कैंटीन/दुकान चलाता है,के साथ लाल रंग की अल्टो कार सवार 03 अज्ञात लड़को का बीड़ी-सिगरेट के पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी तथा कुछ देर बाद उन्हीं लड़को द्वारा मोटर साइकिलों पर वापस आकर अंसार के पिताजी निसार अहमद जो दुकान के बाहर बैठे थे, के सिर में बल्ला एवं तंमचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।निसार अहमद के दूसरे लड़के अफसार द्वारा विरोध करने पर उसको भी गोली मारकर घायल कर दिया था। अफसार व उसके पिता निसार अहमद को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा दिनांक 23.07.21 को एम्स ट्रॉमा सैन्टर दिल्ली में दौराने उपचार निसार अहमद की मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-1501/21 धारा 307,323 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। निसार अहमद की मृत्यु होने पर अभियोग में धारा 302 भादवि की वृद्धि की गयी। गहनता से की गई विवेचना/छानबीन से घटना में कुल 09 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये, जिनमें से आज 04 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल,कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए घटना करने के उपरान्त ऑल्टो कार को सिकन्द्राबाद निवासी रफीक कबाडी को बेचकर कटवा दिया गया था। ऑल्टो कार को कटी अवस्था में अभियुक्तों की निशादेही पर रफीक कबाडी की दुकान से बरामद कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी सार्थक प्रयास किए जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता-

1- पंकज बाल्मिकी पुत्र मुकेश कुमार निवासी खैरली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।

2- अमित बाल्मिकी पुत्र मुकेश कुमार निवासी उपरोक्त।

3- रिक्की उर्फ आकाश पुत्र वीरेन्द्र उर्फ लीलू निवासी चिंडावली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।

4- अभि उर्फ भूरा भाटी पुत्र महेश निवासी राजपुर कलां थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी-

1- एक आल्टो कार (कटी अवस्था में)

2- दो पिस्टल 32 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस।

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।