बुलंदशहर जहांगीराबाद नगर के निर्भय जी द्वारा स्थापित सबसे पुराने स्कूल बी.आर. बाल विद्या मंदिर में आज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्कूल में आयोजित मेहंदी प्रतीयोगिता पर प्रतोसाहित करते हुये प्रधानाचार्य ने छात्राओं से कहा कि प्रतियोगिता से छात्राओं मे क्रियाशीलता, सृजनात्मकता, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। आज की नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि आप को भी भविष्य मे इस देश के निर्माण में अपना योगदान देना है । साथ ही जिस तरह मेहंदी लगाते समय सफाई का महत्व होता है उसी प्रकार आप सब को भी अपने आसपास सफाई में योगदान देना चाहिए। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुलसुम, द्वितीय स्थान उमरा,तृतीय स्थान शफक ने प्राप्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका गीता अग्रवाल, सुरभि शर्मा एवं अन्य शिक्षको ने भी सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job