रमेश श्रीवास्तव।

प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता ब्लॉक कार्यालय में तोड़फोड़, इनवर्टर, बैटरी एवं एलईडी टीवी पर चोरों ने किया हाथ साफ। गौरतलब हो कि

मान्धाता ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों की उदासीनता से ब्लॉक में आए दिन हो रही है चोरियां।

ब्लॉक में कई बार चोरियां होने के बाद भी नींद से नहीं जागे ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी। ब्लॉक परिसर में रात्रि में नहीं रुकते एक भी चौकीदार, जिसके कारण चोर चोरी की घटना को आसानी से दे देते हैं बेखौफ अंजाम।

ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बने सरकारी आवास में भी नहीं रुकते एक भी कर्मचारी।

प्रतापगढ़ जिले के मांधाता कोतवाली क्षेत्र में गैर सरकारी की बात तो छोड़िए सरकारी कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है। चोरों ने इस बार मांधाता ब्लॉक को ही निशाना बना लिया है। ब्लॉक कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष व प्रमुख कक्ष में लगे इन्वर्टर बैटरी, एलईडी टीवी चोरी कर ली गईं। और ब्लॉक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए गए एवं चोरों ने हार्ड डिस्क रिकॉर्डर भी अपने साथ उठा ले गए। घटना की जानकारी होने पर ब्लॉक कर्मियों के होश उड़ गए। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर CO सहित मांधाता पुलिस ने जांच पड़ताल की। खंड विकास अधिकारी राजेंद्र पांडेय की तरफ से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। मान्धाता ब्लॉक में अब तक तीन से चार बार हो चुकी है चोरियां जिसका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जब सरकारी कार्यालय ही सुरक्षित नहीं है तो गैर सरकारी कार्यालयों और आम नागरिकों के घरों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी।