रमेश श्रीवास्तव।
प्रतापगढ़।
मतदान के बहिष्कार का लगाया गया बैनर,गांव वालों का कहना पहले बूथ गांव में था अब भी गांव में होना चाहिए। कमईपुर गांव की जनता ने लगाया मतदान के बहिष्कार का पोस्टर।
गाँव के पास लगाया मतदान बहिष्कार का पोस्टर,गांव वालों का कहना साहबगंज पूर्वी में जोड़ा गया है जिससे गांव का वजूद हो जाएगा खत्म। ढाई किमी० दूर बूथ बनाने व गांव के नाम से वार्ड बनाने को लेकर मतदान का कर रहे बहिष्कार।
गांव वालों का है कहना गांव के वृद्ध,दिव्यांग कैसे जाएगें इतनी दूर मतदान करने।
पूरा मामला कटरा नगर पंचायत में सम्मिलित गांव कमईपुर का।
