प्रतापगढ़।
सपा जिलाध्यक्ष छवि नाथ यादव की हो रही जमकर सोशल मीडिया पर किरकिरी, सपा जिलाध्यक्ष छवि नाथ यादव ने अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए राजाभैया पर लगाया था फर्जी आरोप, राजाभैया के जनता दरबार में मिला पीड़ित युवती को न्याय, जेल जाने के डर से सपा जिला अध्यक्ष छवि नाथ यादव का भाई ने किया शादी, युवती ने जनता दरबार में लगाई थी न्याय की गुहार, राजाभैया ने न्याय दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों से किया वार्ता, कुंडा पुलिस ने मामले को लिया संज्ञान, कार्रवाई के डर से सपा जिला अध्यक्ष छवि नाथ यादव का भाई ने की शादी, यादव बिरादरी की युवती को न्याय मिलने से, राजाभैया का इलाके में हो रही जमकर प्रशंसा, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने यादव बिरादरी के युवती को न्याय दिलाने के लिए राजाभैया का जताया आभार।

ramesh shriwastav beauro chief

You missed