रमेश श्रीवास्तव। प्रतापगढ़ जिले के बड़नपुर निवासी बीएसएफ की 76 वीं बटालियन पश्चिम बंगाल के कुंज बिहार में तैनात 53 वर्षीय एएसआई सैनिक शिव बहादुर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर बीती रात उनके बड़नपुर स्थित आवास पर पहुंचा। जहां पर लोगों ने अश्रुपूरित आंखों से शहीद जवान के अंतिम दर्शन किए। आज सुबह शहीद बीएसएफ जवान शिव बहादुर सिंह का बदनपुर स्थित बाद में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता , प्रतापगढ़ जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल, प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल सहित अधिकारी गण, पुलिस, जवान, गणमान्य जन एवं हजारों लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही। हर कोई प्रतापगढ़ के शहीद जवान की अंतिम यात्रा में उपस्थित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए आतुर दिखा।

यह भी पढ़ें:

मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा शहीद जवान के परिजन को 5 लाख का चेक सौंपा गया तथा एक परिजन को सरकारी नौकरी और गांव की एक सड़क का नाम शहीद जवान के नाम पर रखने की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि शहीद जवान शिव बहादुर सिंह के पिता वंश बहादुर सिंह आर्मी में हवलदार के पद से 1989 में सेवानिवृत्त हुए थे। शहीद जवान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job