प्रतापगढ़।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम बवालिया बाजीआफ्त मे विगत रात चोरो ने तीन घरों में लाखों कि चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।
जगदीश पुत्र सूरज पाल के यहाँ से पांच सौ ग्राम चांदी के गहने और पचास हजार नगद चोर ले गये है।
कडेदीन पुत्र रामदास के यहाँ से दो किलो चांदी के गहने और दो मंगलसूत्र व एक लाख दस हजार नगद चोर ले गये है।
चंद्रकेश पुत्र कडेदीन के यहाँ से पचास हजार नगद और नये कपड़े चोर चुरा ले गये है।
मामले की तहरीर थाना संग्रामगढ़ पुलिस को दिया गया है। पुलिस जाँच पड़ताल में लगी हुयी है।
हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव

You missed