खुर्जा नगर के 84 घंटा मंदिर बड़ी होली पर होलिका दहन उनके पंचांग श्री महामाया राजराजेश्वरी 84 घंटा वाली मैया के हिसाब से 7 तारीख दिन मंगलवार शाम 6:00 बजे से होलिका दहन का समय दिया गया है एवं शहर के प्रसिद्ध श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर के पंचांग में भी 7 तारीख दिन मंगलवार को शाम 6:10 बजे होलिका दहन का समय दिखाया गया है अगर हम सभी धर्म प्रेमी पंचांग की बात माने तो 7 तारीख को शाम 6:21 बजे होलिका दहन मनाएंगे। एवं 8 तारीख को धूलंडी का त्यौहार बड़े प्यार एवं धूमधाम से मनाया जायेगा।

जी बी न्यूज़ किशन जैन