यह भी पढ़ें:

. 350 बच्चों ने लिया भाग।
. स्काई आई ऑप्टिकल और होम्योपैथिक सेंटर के सहयोग से हुआ कैंप।

खुर्जा। ईको फिल्म प्रोडक्शन द्वारा स्काई आई ऑप्टिकल एड होम्योपैथिक सेंटर के सहयोग से एस.एम.जे.ई.सी इंटर कॉलेज मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख खुर्जा मोनिका सिंह व प्रधानाचार्य अनीता भारद्वाज ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। नेत्र जांच शिविर में लगभग 350 बच्चों ने अपनी आंखों का टेस्ट कराया। प्रधानाचार्य अनीता भारद्वाज ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। ईको फिल्म प्रोडक्शन के एक्टर एंड प्रोड्यूसर ने ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह वह प्रधानाचार्य अनीता भारद्वाज जी का शॉल पहनकर सम्मानित किया और साथ ही सभी अध्यापक गणों का धन्यवाद व्यक्त किया। जांच शिविर कैंप में रोहित कुमार,केके मित्तल, वंदना कुलश्रेष्ठ,ओमवीर शर्मा, सुनील कुमार,कपिल गोयल, डॉ आकाश कुमार,डॉक्टर मुस्कान आदि लोग शामिल है।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job