निजी स्कूल बस की चपेट मे आकर वृद्ध की मौत का मामला

मृतक के परिजनों के तहरीर पर डीपीएस स्कूल के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में ठेला सवार वृद्ध को टक्कर लगने से मौत।

ठेला लेकर नेहरूपुर चुंगी की तरफ जा रहा था वृद्ध

बुलंदशहर की तरफ से आ रही थी तेज रफ्तार निजी स्कूल बस के चालक ने मारी थी टक्कर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

खुरजा। खुरजा नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना हाईवे स्थित नेहरूपुर चुंगी के समीप निजी स्कूल की बस द्वारा रेहड़ी लेकर जा रहे वृद्ध को पीछे से टक्कर मारकर रौंदने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर कोतवाली खुर्जा पुलिस ने डीपीएस स्कूल के बस चालक के खिलाफ गैरइरद्तान हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक हादसे के बाद फरार हो गया था।

खुरजा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेहरुपुर गांव निवासी 60 वर्षीय कालीचरण रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। तीन दिन पूर्व सुबह के वक्त कालीचरण अपनी रेहड़ी लेकर चुंगी की तरफ जा रहा था। इस दौरान हाईवे स्थित नेहरुपुर चुंगी के समीप एक निजी स्कूल की एक बस ने रेहड़ी चालक को पीछे से टक्कर मारकर रौंद दिया था। सड़क हादसे में घायल कालीचरण को लेकर लोग खुर्जा के जटिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहा उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड दिया। वृद्ध की अचानक हुई मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ था। अब मामले में खुर्जा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक की वृद्धा पत्नी सुनीता की तहरीर पर डीपीएस पब्लिक स्कूल के बस चालक के खिलाफ खुर्जा पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी चालक हादसे के बाद फरार बताया जा रहा है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की तस्दीक की है।