खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर पिछले 9 दिनों से चले आ रहे हैं श्री नवरात्रि उत्सव का आज नवमी नवरात्रि पर समापन हुआ। भैया को आज नीले रंग की पोशाक धारण कराई गई । आज मां के सिद्धिदात्री रूप की उपासना हुई व सफेद तिल का भोग लगाया गया।

प्रातः 7:00 बजे से ही मंदिर में भक्तों की कटारे लग गई । भक्त अपने घरों से अठावारी का सामान बनाकर मंदिर पर चढ़ने के लिए लाये। मंदिर के बाहर कन्या लंगूरों की कतार बंद लाइन भक्तों द्वारा जिमाई गई उन्हें पूरी हलवे का भोग लगाया गया । मंदिर द्वारा प्रातः 11:00 बजे छप्पन भोग लगाए गए तथा माता को हलवे चने की सवामणि (51 किलो सूजी का हलवा व चना का भोग) लगाया गया।
दोपहर 1:00 बजे से माता रानी का हवन प्रारंभ हुआ पूर्णाहुति 4:30 बजे संपन्न हुई । पूर्णाहुति के उपरांत प्रतिदिन कन्या पूजन पर बैठने वाली कन्याओं का भोग लगाया गया उन्हें भेंट देकर विदा करके विधि विधान से नवरात्रि कार्यक्रम समापन हुआ। अनेकों प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर मंदीर पर दर्शन किये, माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

संध्याकालीन आरती रात्रि 10:00 बजे संपन्न हुई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। मां के सेवक, स्काउट गाइड के बच्चे, मुस्तैद पुलिस प्रशासन व समिति के सदस्य व्यवस्थाओं में पूरे दिन लग रहे । समिति के सदस्यों में अध्यक्ष संजय वर्मा , उपाध्यक्ष देवेश कौशिक व शुशील गोयनका , सचिव रोहित अग्रवाल , सह सचिव निमिश् कुमार गर्ग व सजल वर्मा , मीडिया प्रभारी विकास वर्मा , हवन पूजन व्यवस्थापक डीसी गुप्ता जी तथा त्रिलोचन गॉड, अजीत मित्तल,संजय गौड़ ,प्रेम प्रकाश अरोड़ा ,सतीश चंद्र शर्मा ,त्रिलोकी भार्गव ,लीला पहलवान, डॉक्टर भुदत् शर्मा ,प्रमोद वर्मा ,अनिल महाराज महेश भार्गव, धर्मेंद्र सिंह, कपिल अग्रवाल ,सचिव बंसल, शकुल तायल, गोपाल कृष्ण, दीपक गोविल ,विशेष गर्ग ,शेखर वर्मा, मोरध्वज varshney, नवीन मित्तल, राजेश गोयंका आदि उपस्थित रहे।