*ध्यान योग सेमिनार का आयोजन किया गया ।*

यह भी पढ़ें:

 

खुर्जा। ईको फिल्म प्रोडक्शन की तत्वाधान में आशा फाउंडेशन के सहयोग से आदर्श शिशु मंदिर व वेदवती देवी विद्या मंदिर विद्यालय में ध्यान योग सेमिनार का आयोजन किया गया। आशा फाउंडेशन की फाउंडर आशा गुप्ता ने सभी बच्चों को ध्यान योग के बारे में विस्तार रूप से समझाया और बच्चों ने बाढ़ जाकर बड़ी खुशी के साथ भाग लिया। ज्ञान का विज्ञान के बारे में बच्चों को समझा । आशा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जगह-जगह लोगों को के बारे में जागरूक करना है। प्रबंधक आनंद सिंह,रामवीर सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा, समाजसेवी राम दिवाकर, रेखा प्रताप सिंह धनौलिया आदि लोग शामिल रहे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job