तेरी मां का लगु जमाई गाने की हुई शूटिंग।

यह भी पढ़ें:

 

-इको फिल्म्स प्रोडक्शन का हरियाणवी सॉन्ग हुआ सूट।

 

 

खुर्जा। नगर का होम फिल्म प्रोडक्शन इको फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा हरियाणवी भाषा में प्रोडक्शन का पहला सॉन्ग तेरी मां का लगु जमाई की शूटिंग क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर की गई। मुख्य किरदार में विपिन शिशौदिया,हरियाणवी कलाकार उत्तर कुमार के साथ काम कर चुकी हैं अंशिका तेवतिया नजर आएंगे। गाने के राइटर व डायरेक्टर आशु गुर्जर जबरदस्त कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। शूटिंग में राइटर सिंगर डायरेक्टर बसंत शिशौदिया का मार्गदर्शन पूरी टीम को मिला । तेरी मां का लगु जमाई को नितिन शर्मा, अंजलि माधवगढ़ ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। गाने का जबरदस्त म्यूजिक आर्यन मावी ने दिया है। डीओपी अंकित काका रिकॉर्ड,अनिल कुमार,शानू शिशौदिया रहे। प्रड्यूसर व अभिनेता विपिन शिशौदिया ने बताया कि फुल टीम के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा और साथ ही बताया कि उनका पहला हरियाणवी गाना सूट हुआ गाने में अंशिका तेवतिया के साथ बहुत नोकझोंक आप सभी को देखने को मिलेगी। गाना बहुत ही अच्छा है उम्मीद करते हैं की गाना आप सभी को बहुत पसंद आएगा। शूटिंग के दौरान सविता तेवतिया,भूपेंद्र शर्मा,अमर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job