जेल इंटरवेंशन प्रोग्राम सुभिक्षा प्लस के तहत डिस्ट्रिक्ट ओवर साइट कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित
-बैठक के दौरान टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस के बारे में हुई चर्चा
अलीगढ़, 27 जनवरी 2022।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के सभागार में गुरुवार को जेल इंटरवेंशन प्रोग्राम सुभिक्षा प्लस के तहत डिस्ट्रिक्ट ओवर साइट कमेटी की प्रथम बैठक हुई। बैठक में टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस एवं सिफलिस के सम्बंध में जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।
जिला क्षय रोग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी, डॉ अनुपम भास्कर द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गईं, जिसमे विहान संस्था, अहाना संस्था, टीआई संस्था एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी व सलाहकार आदि ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष से कम आयु का है तो उसकी एचआईवी जांच हेतु उसके माता-पिता की सहमति जरूरी है और उसके अतिरिक्त किसी भी टीबी संभावित का एचआईवी जांच अनिवार्य है, क्योंकि दोनो ही स्थिति में व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर कमजोर होती है।
बैठक का संचालन करते हुए जिला टीबी एवं एचआईवी समन्वयक नईम अहमद ने प्रोग्रेस रिपोर्ट के संबंध में बैठक में अवगत कराया । इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने बताया कि जेल के प्रत्येक कैदी की एचआईवी और टीबी की जांच नियमित रूप से होनी जरूरी है।
कार्यक्रम में आईसीटीसी कॉउंसलर, सना फातिमा, जावित्री देवी, पूजा सिंह चौहान, टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार, प्रिजन प्रोग्राम मैनेजर, दीपक शर्मा, टारगेट इंटरवेंशन प्रोग्राम से शिव कुंअर राजौरिया, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर अलीगढ़ व अहाना प्रोग्राम से प्रोग्राम ऑफिसर राजीव शर्मा एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी से सलाहकार गौरव चंदेल और सीमा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।