बुलंदशहर खुर्जा
3 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को खुर्जा की प्रसिद्ध ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल निकट नई तहसील के विशाल प्रांगण में मां गायत्री की असीम अनुकंपा से 11000 दीप द्वारा विराट दीप यज्ञ वह शक्ति कलश पूजन का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एसएसपी श्लोक कुमार, खुर्जा एसडीएम लवी त्रिपाठी क्षेत्रअधिकारी दिलीप सिंह एसडीएम संदीप केला क्षेत्रीय अध्यक्ष मनवीर सिंह, विभाग कार्यवाह राजवीर सिंह शिकारपुर के विधायक अनिल शर्मा खुर्जा के विधायक श्री मति मीनाक्षी सिंह, बुलंदशहर के विधायक प्रदीप चौधरी आदि सभी की गरिमामय उपस्थिति रही स्कूल के प्रबंधक राहुल राठी ने सभी मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया इसके पश्चात संपूर्ण विद्यालय में दीप प्रज्वलित किए गए। विद्यालय का संपूर्ण प्रांगण दीपों से जगमगा रहा था। दीपों की जगमगाहट ने सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी सहयोग किया। संपूर्ण यज्ञ व कलश पूजन स्कूल की मैनेजमेंट श्रीमती नीलम राठी प्रधानाचार्य श्रीमति गीता डेंग व कोषाध्यक्ष डॉ हिमानी राठी तथा स्कूल के अध्यापक गणों द्वारा संपन्न किया गया।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job