जरूरी नहीं, कोरोना ग्रस्त मां का शिशु भी पॉजिटिव हो

यह भी पढ़ें:

 

घबराएं नहीं

•हर जनपद में संचालित हैं कोविड-19 अस्पताल

•संक्रमित गर्भवती कोविड अस्पताल में ही कराएं प्रसव

 

अलीगढ़, 18 जनवरी 2022।

 

यह कोई जरूरी नहीं कि कोविड पॉजिटिव गर्भवती के शिशु को भी कोविड होगा। खासकर जब तक वह पेट में है। ज्यादा सुरक्षित है। हां, प्रसव के बाद प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर कोविड होने की पूरी आशंका रहती है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी का।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि कोविड संक्रमण आजकल बहुत तेजी बढ़ रहा है। यदि आप गर्भवती हैं और कोविड पॉजिटिव हैं या रह चुकी तो कोविड को लेकर कतई न घबराएं। कोविड जैसी संक्रामक बीमारी से बचने के लिए बस जागरूक, सचेत और सतर्क रहें। सदैव अपने चिकित्सक के संपर्क में रहें और उनके सुझावों का पालन करें।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि गर्भवती महिलाएं अनावश्यक अस्पताल में न आएं। कोशिश करें चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श लें। गर्भवती महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य के मुकाबले कम होती है। इसलिए गर्भवती महिलाएं अपने व बच्चे के भविष्य के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान दें। कुछ भी छूने के बाद 40 सेकंड तक साबुन से हाथ धो लें और मास्क लगाए रखें।

 

डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि यदि मां कोविड पॉजिटिव है या रह चुकी है तब भी उसको स्तनपान कराना है। बस साफ-सफाई का ध्यान देते हुए मास्क लगाकर ही स्तनपान कराना है। यह भी ध्यान रखें कि बच्चे के ऊपर किसी प्रकार की छींक या खांसी की ड्रॉपलेट न जाए।

 

सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित जितने भी मरीज़ है उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी मरीज़ो से अपील की है जो लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं, उन सभी को होमआईसुलेशन में रखा गया है। न की अस्पतालों में भर्ती कराया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसे सात दिन तक क्वारन्टीन रहना होगा, और तीसरी लहर को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच पर जोर देने को कहा है।

 

 

 

क्या करें

•नियमित कोविड प्रोटोकॉल अपनाएं

•आंगन या अकेले रोज धूप में बैठें

•बाजार का पका हुआ आहार न करें

•बाहर से आया समान सेनेटाइज करें

•बाहर से लाए सामानों को 3 दिन बाद ही उपयोग में लाएं

•अतिआवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें

 

क्या न करें

•अनावश्यक अस्पताल न जाएं

•ऑनलाइन परामर्श लेने की कोशिश करें

•संभव हो तो घर पर ही सेंपल दें

•नकारात्मक चर्चा में शामिल न हों

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job