बुलंदशहर।
जनपद में संचालित गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए ग्राम सभा की भूमि पर मनरेगा योजना मे नेपियर घास लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ रविन्द्र कुमार ने तहसील सदर के गांव नीमखेड़ा में नेपियर घास लगा कर किया। नेपियर घास के साथ साथ स्थानीय घास भी लगाई गई जिससे गौवंशो को हरा चारा उपलब्ध कराया जा सके। डीएम ने पौधरोपण भी किया।
इस मौके पर डीएम ने प्रधान को ग्राम सभा की भूमि पर गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रधान द्वारा ग्राम सभा भूमि पर अवैध कब्जा होने की जानकारी देने पर डीएम ने तहसीलदार को भूमि कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। डीएम ने गौशाला का निरीक्षण संरक्षित गौवंशो की जानकारी ली तथा गौशाला पंजिका का अवलोकन किया। गौशाला में 25 गोवंश संरक्षित होना बताया गया। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी से गौवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिए जाने के संबंध में भी आवश्यक जानकारी हासिल ली साथ ही गौवंशो को हरा चारा भी खिलाया। कार्यक्रम में पीडी सर्वेश चंद्र, पशु पालन विभाग के नोडल अधिकारी, प्रभारी सीवीओ, बीडीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
