बुलंदशहर जनपद के तहसील खुर्जा के गांव सौंदा हबीबपुर में स्थित गौआश्रय स्थल का निरीक्षण जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने किए तथा गौ-वंशो के भोजन, रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य-जाँच आदि के बारे में जानकारी ली।
गौशाला में एकत्रित गोबर को पृथक रूप से गड्डों में डलवाकर वर्मी_कम्पोस्ट_खाद बनाने के निर्देश दिये।
