उत्तर प्रदेश बुलंदशहर खुर्जा। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने अंजना सिंघल को अपना उम्मीदवार घोषित किया। जिसका नामांकन करने के लिए आज दिनांक 24 तारीख को खुर्जा की विधायिका मीनाक्षी सिंह के साथ भगवानदास सिंघल की धर्मपत्नी अंजना सिंघल ने नामांकन स्थल पहुंचकर अपना नामांकन किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ खुर्जा तहसील जय श्री राम का नारा लगाते हुए हाथों में कमल के फूल का झंडा लिए जब नामांकन स्थल की ओर बढ़ रहे थे तो पुलिस में सुरक्षा के दृष्टिगत एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को रोक लिया। और वहां मौजूद खुर्जा क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह एवं शहर कोतवाल धर्मेंद्र राठौर ने चेयरमैन प्रत्याशी अंजना सिंघल के साथ खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह और 3 प्रस्तावक एवम भगवानदास सिंघल,अजय शर्मा को नामांकन करने के लिए अंदर भेजा।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job