बुलंदशहर खुर्जा
नगर पालिका चुनाव नजदीक होने के कारण राजनीति के हाशिये पर खडे़ वाल्मीकि समाज ने भी एकजुटता दिखाकर ताकत का एहसास कराना शुरू कर दिया है। चेयरमैनी चुनाव के लिए खुर्जा का बाल्मिकी समाज सोनी प्रधान के समर्थन में हुआ एक जुट । आपको बता दे जैसे ही नगर निकाय चुनाव का आरक्षण की घोषणा हुई वैसे ही सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है इसी क्रम में आज खुर्जा में बाल्मिकी समाज ने एक बैठक आहूत की गई जिसमे समाज के सैकड़ों लोगो ने बड़ चढ़ कर भागीदारी की , इसी के साथ बाल्मिकी समाज के लोगो ने सर्व सम्मति से सोनी प्रधान को खुर्जा नगर पालिका अध्यक्ष पद के एक जुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के लिए समर्थन दिया गया । बाल्मिकी समाज के लोगो ने एक कार्यक्रम किया जिसके आयोजक सोनी प्रधान ने कहा कि वाल्मीकि समाज को अब तक वे अधिकार नहीं मिल सके हैं, जिनके वे असली हकदार हैं। समाज के लोगों में एकता की भावना पैदा करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खुर्जा नगर के वाल्मीकि समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में बाल्मिकी समाज के लोग एकजुट हुए । जिसमे जयराम, शिवकुमार टिड्डा, महेश वकील , जीतू चौहान , विजय राठी, मुरारी , मलखान सिंह ,महेंद्र सेकेट्री , राम सिंह ,श्याम बोस,मुकेश , छोटे लाल , बॉबी बसोर, जोशा ,रवि, भूषण , अनुपम ,राम बाबू , आदि बाल्मिकी समाज के लोग उपस्थित रहे ।
