बुलंदशहर खुर्जा में बुधवार को विभिन्न स्थानों पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला जिसमें शिकारपुर तिराहा खुर्जा बाईपास एनएच 91 स्थित अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने करीब 40 बीघा धरती पर चलाया बुलडोजर।
बीडीए के उपाध्यक्ष सुश्री निशा अनंत के आदेश अनुसार अवैध प्लाटिंग पर चलाया गया है खुर्जा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर उपाध्यक्ष की नगर की जनता से अपील तलपट मानचित्र कॉलोनियों पर प्लॉट ना खरीदें इसमें खुर्जा विकास प्राधिकरण की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी व अधिक मात्रा में पुलिस फोर्स रही। जी बी न्यूज़ किशन जैन

You missed