navdurga shakti mandir khurja

बुलंदशहर के खुर्जा नगर में पुराने जीटी रोड पर श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर स्थापित है जो नगर ही नहीं वरण दूर-दूर तक खुर्जा वाली मैया का नाम प्रसिद्ध हो चुका है आज खुर्जा नगरी को खुर्जा वाली मैया के नाम से भी जाना जाने लगा है मंदिर में इस समय धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा है मंदिर में प्रतिदिन अनेक भक्त माता रानी के अनुपम दर्शनों को पहुंच रहे हैं तथा पूरे धैर्य ता के साथ कतार बंद होकर अपने नंबर का इंतजार करते हैं तत्पश्चात माता रानी के दर्शन कर उन्हें प्रसाद चढ़ाकर अपनी मनोकामना मातारानी से कहते हैं मंदिर में मनोकामना स्तंभ लगा हुआ है जहां भक्त चुन्नी बांध कर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना माता रानी से करते हैं तथा उनकी मनोकामना पूरी होने पर वह मंदिर में आकर चुन्नी खोल कर माता रानी का धन्यवाद देते हुए उन्हें प्रसाद अर्पण करते हैंइन नवरात्रों में तृतीया वह चतुर्थी नवरात्रि एक होने के कारण मंदिर में शनिवार को मां चंद्रघंटा जिन्होंने चीते को अपना वाहन बना रखा है गुलाबी रंग की पोशाक धारण कर रखी है उन्हें दूध का भोग लगाया गया वही माता कुष्मांडा के रूप में भी माता रानी की पूजा अर्चना की गई इनका वाहन भी जीता है तथा इन्होंने बैंगनी रंग की पोशाक धारण कर रखी है इन्हें मालपुए का भोग लगाया जाता है मंदिर की व्यवस्थाओं में पवन मित्तल संजय गुप्ता संजय गौड़ अजीत मित्तल दत्त शर्मा डॉ नरेश शर्मा त्रिलोक चंद गौर प्रमोद वर्मा श्याम नारायण बाबा अक्षय अरोड़ा आदि मौजूद रहे