खुर्जा क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार ने जेवर अड्डा चौराहे पर शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार उपाध्याय के साथ लोक डॉन उल्लंघन वह बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के काटे चालान चालान काटने से मचा शहर में हड़कंप। सुबह से ही सीओ सुरेश कुमार और थाना प्रभारी मिथिलेश उपाध्याय उप निरीक्षक ओमप्रकाश उपनिरीक्षक रवि कुमार मैं पुलिस फोर्स के साथ जेवर अड्डे चौराहा पर सघन चेकिंग किया वह दो पहिया वाहन पर दो सवारी तीन सवारी बिना मास्क लगाए आवारागर्दी करते नजर आने वाले वाहन का ऑनलाइन वह ऑफलाइन काटे चालान चालान की कटने की सूचना फैलते ही वाहनों की होने लगी सड़क पर कटौती।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job