खुर्जा में संपन्न हुआ एबीवीपी का जिला अभ्यास वर्ग।

 

खुर्जा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बुलंदशहर जिले का जिला अभ्यास वर्ग खुर्जा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। एबीवीपी का 4 सत्रों में चलने वाला एक दिवसीय अभ्यास वर्ग उद्घाटन सत्र के साथ शुरू होकर व्यवहारिक सत्र के साथ खत्म हुआ। वर्ग में मेरठ प्रांत के प्रांत सह मंत्री जवाहर तालान जी का प्रवाह रहा । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता की उपयोगिता पर विषय रखते हुए जवाहर तालान जी ने कहा की संगठन में हर प्रकार के विद्यार्थी के लिए उसी के मुताबिक कार्य है। संगठन में कार्य करते-करते कैसे एक सामान्य विद्यार्थी एक सुयोग्य कार्यकर्ता बन जाता है उसे आभास भी नहीं हो पाता। प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी ने बताया कि चार सत्रों में चलने वाले इस अभ्यास वर्ग में जिले की 10 इकाइयों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिनमें शिकारपुर, छतारी,पहासू,अनूपशहर, सिकंदराबाद, नरौरा, जहांगीराबाद, गुलावठी,अरनिया व खुर्जा के कार्यकर्ता रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश वर्मा, जिला प्रमुख नवनीत सिंगल, जिला संयोजक रजनीश चौधरी, विभाग संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ शेखर शर्मा, कमल गोस्वामी, राजीव चौधरी,संदीप सोलंकी, अनुज नादर, रोहित गोस्वामी, विवेक चौधरी,रिंकू, रोहित राजौरा, मानव शर्मा आदि उपस्थित रहे।