खुर्जा रिजवान पुत्र आस मौहम्मद निवासी मौ0 खीरखानी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना खुर्जानगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करायी थी कि उसका भाई शाहिद उर्फ सैदल उर्फ सैदू दांक 10.12.2019 की शाम समय करीब 7 बजे अपना जनसेवा केन्द्र खीरकानी मस्जिद के सामने बंद करके घर जा रहा था तभी नसीर मेवाती वाली गली के पास आस मौ0, फतह मौ0 पुत्रगण खिजर मौहम्मद व वकील पुत्र शाकर निवासीगण ग्राम हसनगढ़ थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर व अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-809/19 धारा 147/148/149/302 भादवि बनाम आस मौहम्मद, फतह मौहम्मद, वकील उपरोक्त व अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्री हरेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खुर्जा श्री सुरेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर पुलिस को निर्देशित किया गया था।

घटना की गहनता से छानबीन/जांच करने में उक्त हत्याकाण्ड में नामजद अभियुक्त आस मौहम्मद, फतह मौहम्मद पुत्र खिजर मौहम्मद व वकील पुत्र शाकर निवासीगढ़ हसनगढ़ थाना खुर्जा देहात के साथ घटना कारित करने में संलिप्त सोनू व मुस्तकीम, साजिद व रिहान के नाम भी प्रकाश में आये। उक्त हत्याकाण्ड में संलिप्त अभियुक्त औस मौहम्मद, फतल मौहम्मद, वकील, सोनू व मुस्तकीम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा दिनांक 14/15.12.2020 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त साजिद व रिहान को भी मुड़ाखेड़ा ओवर ब्रिज के पास से अवैध असलाह मय कारतूस सहित समय करीब रात्रि 00.15 बजे गिरफ्तार किया गया।

You missed