बुलंदशहर
खुर्जा में जुम्मे की नमाज शांतिप्रिय ढंग से अदा की गई कहीं भी किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं है, लेकिन वही मोहल्ला शेख पेन मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद एक पंपलेट बाटा गया पंपलेट की चर्चा शहर में फैली तो जी बी न्यूज़ ने पंपलेट की हकीकत जाननी चाही तो पता चला वह मदरसे में एडमिशन का पंपलेट था। जुमे की नमाज को लेकर शहर में एसडीएम लबी त्रिपाठी, सीओ दिलीप सिंह, शहर कोतवाल संदीप कुमार सिंह मैं पुलिस फोर्स के शहर के सभी मस्जिदों के इमाम से मुलाकात कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। जी बी न्यूू
