खुर्जा में विद्युत आपूर्ति को लेकर किसान संगठनों में उबाल

खुर्जा नगर के एक्सिन विद्युत कार्यालय का किया घेराव

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति और भारतीय किसान यूनियन फौजी ने किया प्रदर्शन

खुर्जा नगर में चिलचिलाती गर्मी से जहां आम लोग बेहाल हैं वहीं किसान भी अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं लाइट नहीं आने से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण से फसलें भी खराब होने की कगार पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर और ग्रामीण क्षेत्र में लाइट ना आने से चारों तरफ हाय तौबा मची हुई है जगह-जगह बिजली घरों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं जिसके बाद भी विद्युत आपूर्ति सुधर नहीं पा रही है आए दिन फॉल्ट और कम बोल्ट की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति और भारतीय किसान यूनियन फौजी ने अलग-अलग रूप से कार्यालय पर प्रदर्शन किया इस दौरान मौके पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा जिससे दोनों ही किसान यूनियन अपना ज्ञापन नहीं दे पाई।