बुलंदशहर खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती स्थित लाडी दास मंदिर से सोमवार की शाम कुछ भक्तगण बुलंदशहर गए जहां से खाटू श्याम के निशान को लेकर खुर्जा के लिए पैदल निकल पड़े। मंगलवार की सुबह जब खाटू श्याम के निशान यात्रा खुर्जा नेहरु पुर चुंगी पहुंची तभी मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर 3 घंटे यात्रा को रोका गया क्योंकि सुबह के समय ईद की नमाज की वजह से खाटू श्याम भक्तों को नेहरु पुर चुंगी पर धूप में इंतजार करना पड़ा। जब ईद की नमाज खत्म होगी तब पुलिस प्रशासन इस यात्रा को शहर में प्रवेश करने देंगे। नमाज खत्म होने के बाद भारी पुलिस बल के साथ यात्रा 10:00 बजे नेहरु पुर चुंगी से चलकर खुर्जा नगर के नई बस्ती लाडी दास मंदिर पहुंची। शहर कोतवाल नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बिना परमिशन के यह यात्रा निकाली जा रही थी, जिसको देखते हुए पुलिस ने सर्वेश शुक्ला, कपिल सैनी, यश गुप्ता, सूरज उर्फ लल्ला, गोलू वर्मा, राम दिवाकर, सहित 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job