खुर्जा में आर एस एस ने निकाला पथ संचलन
दशहरा पर्व पर नगर की गलियों से गुजरा आरएसएस स्वयंसेवकों का काफिला
यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
खुरजा। बुधवार को खुर्जा नगर में आरएसएस ने पथ संचलन का आयोजन किया। इस दौरान पथ संचलन नगर भ्रमण के बाद पीली कोठी स्थित कार्यालय पर जाकर संपन्न हो गया। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन के अफसर भी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे। मौजूद लोगों ने रामनवमी की एक दूसरे को बधाई दी।
रामनवमी के पर्व पर खुर्जा नगर में बुधवार को आरएसएस स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन का आयोजन किया। इस दौरान नवल्टी रोड स्थित मैदान से पथ संचलन आयोजित किया गया। पथ संचलन नॉवल्टी रोड,गांधी रोड, जेवर अड्डा चौराहा , सुभाष रोड होते हुए वापिस जेवर अड्डा चौराहा होकर नगर स्थित पीली कोठी के आरएसएस कार्यालय पर जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान पथ संचलन का नगर के लोगों ने फूल बरसाते हुए तहे दिल से स्वागत किया। पथ संचलन के दौरान मार्गों पर पुलिस फोर्स सादा कपड़ों में भी तैनात रही। पथ संचलन सकुशल संपन्न होने के बाद स्वयंसेवक संघ के सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर रामनवमी पर्व की बधाइयां दी। पथ संचलन के बाद भगवान जय श्री राम का उद्घोष करते हुए राम के नारे लगाए गए। पथ संचलन में खुर्जा नगर की विधायक मीनाक्षी सिंह, भगवान दास सिंघल, राम दिवाकर,सुरेश शर्मा, सोनू पंडित, अजय शर्मा, सचिन शर्मा, जय प्रकाश अग्रवाल, पीयूष गुप्ता, राजवीर सैनी, संजय ठाकुर भूपेश कुमार, रवि जायसवाल समेत अन्य स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
