खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन किया कि कल 11:00 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग सोलंकी फार्म हाउस पर होगी उसमें सभी की उपस्थिति रहे l विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि वह झूठी अफवाहों के माध्यम से इस चुनाव समर को जीतना चाहते हैं यही उनकी राजनीति है और यही उनकी पार्टी की राजनीति है विकास समृद्धि सुशासन उनसे कोसों दूर है उन्होंने कभी भी क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया बल्कि जो विकास कार्य पूर्व विधायक हरपाल सिंह के कार्यकाल में हुए उन्हें ध्वस्त करा कर उन पर अपना नाम पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया खुर्जा क्षेत्र में युवाओं व युक्तियों को रोजगार मिले किसानों के हित में कार्य व्यापारियों के हित में महिला सम्मान और क्षेत्र को जाम से मुक्ति मिले इसके लिए मेरा प्रयास रहेगा 24 घंटे समर्पित रहकर अपने क्षेत्र वासियों की सेवा करूंगी यही मेरा प्रथम उद्देश है महिला हूं परंतु कार्य में किसी से पीछे नहीं हूं पिछले 10 साल में मैं लगाता जनता के संपर्क में हूं और जो भी मुझसे बन पाया है मैंने वह सेवा कार्य किया है प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए l विधानसभा के प्रभारी व पूर्व विधायक वेदराम भाटी ने बताया कि भाजपा की सरकार अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का फायदा हो इसके लिए कार्य करती है उसमें वह किसी भी धर्म जाति पार्टी का व्यक्ति हो इस पर कार्य नहीं करती खुर्जा विधानसभा में 172000 लाभार्थियों में धर्म जाति और पार्टी का ध्यान नहीं रखा गया बल्कि उसकी आवश्यकता का ध्यान रखा गया और इसी सही प्रदेश मजबूत होता है इसी सही क्षेत्र मजबूत होता है और इससे चाहिए देश मजबूत होता हैl सुरेश शर्मा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता ने सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना कानून व्यवस्था पर अपनी बात रखी मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश अरोरा ने बोलते हुए पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र में विकास की जो कार्य हुए हैं वह पिछले 70 वर्ष में नहीं हुआ तो उसका पूरा ब्यौरा उन्होंने सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और उन्हें इस बात की चुनौती दी यह भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई भी सरकार क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए सोच भी नहीं सकती है उनका स्वयं का विकास केवल एक मात्र लक्ष्य होता हैl प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह जी ने आज निजामपुर धाकड़ खबरा मुबारकपुर भदौरा बिछड दसतूरा अख्तियारपुर मदनपुर मधुपुरा कमालपुर सिगरा सुल्तानपुर मैं जनसंपर्क किया मंडल अध्यक्ष नरेश सोलंकी व संजय शर्मा के अलावा रतनपाल भाटी दुष्यंत गिरी महेंद्र भाटी संदीप इंजीनियर प्रधान सत्यदेव प्रधान राहुल शर्मा ऋषि पाल फौजी भूपेंद्र नेताजी नरेश प्रधान सरदार रणवीर सिंह मुकेश प्रधान प्रमोद सोलंकी अजय सोलंकी नेत्रपाल सिंह राकेश विजयपाल गिरीश शर्मा कांची शर्मा संदीप शर्मा नकटी सिंह ब्रह्मपाल शर्मा इंद्रपाल सतीश चौधरी प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहेl

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job