बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29.07.22 को थाना खुर्जा नगर पुलिस को अभिसूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला शेखपैन निवासी इदरीश की नमाज पढने मस्जिद में जाते समय हत्या करने की घटना में शामिल अभियुक्त आरिफ चोला रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास कहीं जाने की फिराक में खडा हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर अभियुक्त आरिफ को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त मुबारक व मुरारी उर्फ मुस्तकीम को दिनांक 28-07-2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि मुख्य आरोपी सरफराज बुलंदशहर कोर्ट में सरेंडर कर चुका है जो बुलंदशहर जेल में है

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1. आरिफ पुत्र चमन निवासी मौ0 कालीपीर कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर

बरामदगी

1. 01 तमंचे 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस(आलाकत्ल)

गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ द्वारा पूछताछ पर बताया कि उनके साथी सरफराज द्वारा बार बार इदरीश व उसके लडको से रंगदारी मांगता रहता था तथा मृतक इदरीश द्वारा अभियुक्त सरफराज के विरुद्ध कई मुकदमे लिखाये गये थे जिस कारण सरफराज इदरीश से रंजिश रखने लगा था। इसलिए हमने सरफराज, उमरद्दीन, अफसर के साथ मिलकर इदरीश की हत्या करने की योजना बनायी थी। योजनानुसार सभी लोग शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी आकर सरफराज के घर के पास मोड पर इधर-उधर खडे होकर इदरीश के आने का इन्तजार करने लगे, जैसे ही इदरीश नमाज पढने के लिए आया तो हम लोग उसके पीछ-पीछे चल दिये और मस्जिद के पास पहुंचते ही इदरीश की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये थे। घटना में शामिल शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना खुर्जानगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम

1- उ0नि0 राजेश कुमार यादव, का0 अनुपम, का0 सचिन कुमार