बुलंदशहर खुर्जा भारतीय किसान यूनियन अंबावता के किसानों ने खुर्जा तहसील में पहुंचकर किसान यूनियन ने नारे लगाए, उसके बाद उप जिलाधिकारी लबी त्रिपाठी को एक 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिजली विभाग संबंधित तीन शिकायतें
आपूर्ति कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर कपिल द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर एवं केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा जनता को फ्री राशन वितरण किया जा रहा है ऑपरेटर द्वारा चालान निकालने के नाम पर तहसील व नगर के राशन डीलरों से अवैध वसूली की जा रही है जांच कर उचित करवाई या स्थानांतरण किया जाए
नगर पालिका परिषद खुर्जा में इस वर्ष नालों की सफाई नहीं की गई है जिस कारण नगर में चारों तरफ नाले चौक पड़े हैं नालों की सफाई कराने की व्यवस्था की जाए
डूडा विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति का पैसा दुरुपयोग कर अन्य कालोनियों में लगाया जा रहा है इनकी जांच की जाए।
आदि मांगों को लिख कर ज्ञापन के द्वारा एसडीएम को जिला अध्यक्ष बिन्नू अदाना,
कैलाश भाग मल गौतम प्रमुख महासचिव मेरठ मंडल,संतोष चौहान, आशु, जेपी गौतम, सुमित भाटी, गुलाब सिंह, अजय शर्मा,सहित दर्जनों किसानों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन।

You missed