बुलंदशहर खुर्जा खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे के निकट मॉडल शॉप ने खोली शराब की दुकान जिसका नहीं मिला था परमिशन बिना परमिशन के खोली दुकान दुकान खोलते ही शराबियों की लगी लाइन मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब खरीदने वाले ग्राहकों को दुकान से भगाया उसके बाद ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए ठेके के सेल्समैन को थाने लेकर आए वहीं पर शराब खरीद रहे एक युवक ने 2 पेटी शराब की खरीदी जिसको भी पुलिस पकड़कर थाने ले आए एवं मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कर रहे तैयारी।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

