खुर्जा बस स्टैंड पर यूपी रोडवेज के द्वारा तनाव मुक्ति हेतु राजयोग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। राजयोग के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुर्जा बस डिपो मैनेजर ए आर एम भ्राता उमेश आर्या जी मौजूद रहे। लगभग 100 भाई बहनों ने कार्यक्रम का लाभ लिया जिसमें कि बस ड्राइवर, बस कंडक्टर, तथा ऑफिस से संबंधित अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। ब्रह्मा कुमारीज खुर्जा इंचार्ज ब्रह्माकुमारी नीलम बहन जी की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में पूजा बहन, लता बहन, बबिता बहन, भोले भाई आदि स्थानीय भाई बहनों का भरपूर सहयोग रहा। मुख्य वक्ता गण के रूप में ब्रह्मा कुमारी कविता बहन, ब्रह्माकुमारी महिमा बहन, विनय भाई उपस्थित रहे। मंच संचालन विभोर भाई ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद तथा आध्यात्मिक लिटरेचर वितरण किया गया तथा सभी को अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर एक हफ्ते का निशुल्क राजयोग सीखने के लिए आमंत्रित किया गया।

यह भी पढ़ें:

ओम शांति

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job