जेवर अड्डा से निर्माणाधीन गन्दे नाले को न्यूशिवपुरी किला रोड़ की नाली में जोड़े जाने के विरोध में न्यूशिवपुरी परिवार के लोगों द्वारा अधिशासी अभियंता नगर पालिका व SDM महोदया को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर भगवती पुजारी सभासद,निमेश चौधरी,मीडिया रजत अग्रवाल , बलराम सिंह “बिल्लू” एडवोकेट,गुड्डू मलिक, नरेश एड,नीरज एड,कोमल शर्मा, बी के पराशर,बंटी राणा,हेमंत गोड़, विकास चौ,मनीष मारुति,मनीष गुप्ता,ह्रदेश शर्मा,सूर्या सोलंकी, अनिल नादर,सोनू चौधरी, उत्तम छोंकर,काके चौधरी, राजू टेंट , आदि रहे।