सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन
खुर्जा नगर के नव दुर्गा शक्ति मंदिर मार्ग स्थित आदर्श शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में आज हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष श्रीमान बी.पी.एलेंस ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया l इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन पर्यन्त व्यक्ति को समृद्ध व ज्ञानवान बनाने की प्रक्रिया है l कॉलेज के व्यवस्थापक श्रीमान आनंद सिंह जी ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में अग्निवीर योजना में भर्ती होकर राष्ट्रीय सेवा करने प्रेरणादायी उद्बोधन किया l इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर रहने वाली विज्ञान वर्ग की छात्राओं प्रिया सोलंकी व श्वेता शर्मा के संयुक्त रुप से 83.8 % प्राप्त करने पर अध्यक्ष जी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । द्वितीय स्थान पर प्रणय गुप्ता (79.8%) तृतीय स्थान पर पीयूष शर्मा (77.8%) रहे l कॉलेज के प्रबंधक श्री आनंद सिंह जी ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहन निक्की तोमर को (88.67%) अंक प्राप्त करने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l द्वितीय स्थान पर स्वाति (84.33%) तृतीय स्थान पर सपना सोलंकी (83.16%) रही। कॉमर्स वर्ग से प्रथम स्थान पर प्रशांत गुप्ता ने (79%) अंक प्राप्त कर ट्रॉफी प्राप्त की द्वितीय स्थान पर करन, सार्थक गोयल व हिमांशु गुप्ता (75%) रहे। तृतीय स्थान पर अभिषेक शर्मा व जितेंद्र कोहली (73.4%)रहे। इंटरमीडिएट में कुल 94 छात्रों में से 67 ने प्रथम श्रेणी, 27 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। हाई स्कूल मे 94 छात्रों में से 86 छात्रों ने प्रथम श्रेणी तथा 8 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। कॉलेज का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा जी ने सभी छात्रों से अधिक अंक प्राप्त करने का आह्वान किया। एम. एल. शर्मा, लव किशोर सहाय, शालिनी सिंह, मुकेश पाल सिंह, राहुल चौधरी, यतवीर सिंह, पूनम शर्मा, विजय पाल सिंह, देवेश सिंह, राजकुमार, नीरु गुप्ता, गजेंद्र पाल सिंह आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
