5अगस्त जनेश्वर मिश्रा की जयंती के उपलक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के आह्वान पर खुर्जा नगर में नगर अध्यक्ष आसिफ जमाली के नेतृत्व में विशाल साइकिल रैली निकली तहसील से शुरू होकर जीटी रोड मुंडाखेड़ा चौराहा फूटा दरवाजा मंदार दरवाजा सुभाष रोड गांधी रोड तहसील रोड होते हुए खुर्जा बस अड्डे पर रैली का समापन किया गया साइकिल रैली में विशाल जन समुदाय उमड़ पड़ा इस मौके पर नगर अध्यक्ष आसिफ जमाली शेर पाल सिंह तोमर भानु प्रताप एडवोकेट हाजी यासीन कुरेशी आसिफ कुरेशी रविंद्र वाल्मीकि वर्षा सिंह अमरपाल सिंह विष्णु कुमार नरेंद्र कुमार रोहित यादव महेंद्र सिंह भाटी अनिल सक्सेना चुन्नू कुरेशी सोनू सैनी सोफिया नंबरदार हबीबुर्रहमान कल्लू ताहिर सोलंकी रिजवान चौधरी जावेद अहमद आस मोहम्मद आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

You missed