*क्यों जरूरी होते हैं ये साइन बोर्ड*
बुलंदशहर खुर्जा सड़कों के किनारों पर लगे ये साइन/संकेत बोर्ड सिर्फ हमें दुर्घटना से नहीं बचाते हैं, बल्कि यह एक निश्चित स्थान तक पहुंचने के लिए शेष दूरी के बारे में सूचित करने, सार्वजनिक सुविधा आउटलेट, अस्पतालों और रेस्तरां के बारे में सूचित करने, कॉलेजों और स्कूलों जैसे क्षेत्रों के निकट खतरों के बारे में सावधान करने और वैकल्पिक मार्गों के बारे में यात्रियों को सूचित करने जैसे कामों के लिए भी बहुत मददगार साबित होते हैं , वही अगर हम अब बात करे ऐसे संकेत बोर्ड की जोकि पीडब्ल्यूडी द्वारा खुर्जा नगर के जेवर अड्डे मार्ग की तो उस बोर्ड राजनीति का प्रचार प्रसार करने वाला बोर्ड बना दिया गया है , इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की भी है क्योंकि नगर पालिका के द्वारा ही प्रचार प्रसार का ठेका उठाया जाता है । लेकिन खुर्जा नगर में अनेकों मार्गो पर संकेत बोर्ड को ढक कर इनपर राजनीति करने वालो के बोर्ड लगा दिया जाता हैं जिसको संज्ञान में लेकर सक्षम अधिकारियों को कार्यवाही करनी चाहिए और साथ ही अपने शहर की सुंदरता को बनाने में सहयोग करना चाहिए ।

 

किशन जैन