खुर्जा नगर पालिका ने मंदिर मार्ग पर बनाया ठेला ठेली वालों के लिए तीन वेंडिंग जोन। और की गई अपील।

 

बुलंदशहर खुर्जा शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए एवं सरकार के निर्देसा अनुसार खुर्जा नगर पालिका ने मंदिर मार्ग पर बनाया तीन वेंडिंग जोन।

खुर्जा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि खुर्जा नगर पालिका द्वारा मंदिर मार्ग पर 3 स्थल पर ठेली पटरी वालों के लिए लाल लाइन से वेंडिंग जोन की जगह बनाते हुए उन्हें सुनियोजित ढंग से खड़ा करने हेतु अतिक्रमण अभियान चलाया गया। खुर्जा नगर पालिका ने समस्त ठेला ठेली वालों से अपील की है की नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थल पर ही खड़े हो। प्रशासन के द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में यदि ठेला ठेली लाइन से आगे या निर्धारित स्थान से भिन्न कहीं लगाए पाए जाएंगे तो नगर पालिका द्वारा चालान किया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल ने क्षेत्र के सभी ठेला ठेली वालों से अपील की है कि वह निश्चित जगह पर ही अपने ठेला ठेली खड़े करें। शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।।

You missed