बुलंदशहर खुर्जा
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति,सास,ससुर पर लगाएं मारपीट एवं छेड़खानी करने का और घर से निकालने का आरोप। पीड़ित महिला ने बताया कि कि मेरी शादी 2 साल पहले पंचवटी में रहने वाले तनेजा से हुई थी, शादी के बाद हमारा जीवन सुखमय व्यतीत हो रहा था। तभी मोहल्ले का ही रहने वाला एक आदमी मेरी सास के पास आता जाता है, सांस और पति के इशारे के बाद वह आदमी मेरे कमरे में आकर मेरे साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने लगा, जब मैंने शोर मचाया तो मेरी सास व मेरा पति और वो आदमी मेरे साथ मारपीट करने लगे, और मुझे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। जिसकी शिकायत खुर्जा कोतवाली नगर में की है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job