बुलंदशहर। खुर्जा नगर के पंचवटी कम्युनिटी भवन एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे निर्भाऊ निर्वैर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा, मानव हॉस्पिटल कवि नगर गाजियाबाद के साथ लगाए गए ऑर्थोपेडिक मेडिकल कैंप में उपस्थित सभी मरीजों को निर्भाऊ निर्वैर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक सेरेमिक मग उपहार भेंट किया l डॉ शरद गुप्ता (हड्डी रोग विशेषज्ञ) )डायरेक्टर मानव हॉस्पिटल), डॉ शैलेश सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), फिजियोथैरेपिस्ट आकाश सक्सेना एवं रोहित राठौर के साथ निर्भय निर्भर फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान सेवक निशांत रसवंत , सेवक रितेश कालरा, कोष सेवक समीर गुलाटी के साथ अनेकों सदस्य उपस्थित रहे l