बुलंदशहर खुर्जा नगर के सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना सामान लगाकर दुकानदारों ने अतिक्रमण बना रखा है अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बन जाती है दुकानदारों ने सड़क किनारे ही ठेली लगाकर अतिक्रमण फैला रखा है, जैसा की आप जानते है त्यौहार शुरू होते ही महिला एवं पुरुष बाजारों में समान लेने आने लगते है , वही अगर हम बात करे दुकानदारों की तो फुटपाथ लोगो के पैदल चलने के लिए बनाया गया है जिससे की सड़को पर चलने वाले वाहनों से लोगो को कोई नुकसान ना हो वही दूसरी तरफ दुकानदारों ने फुटपाथ पर अपना सामान रख कर कब्जा कर लिया है खुर्जा नगर का सबसे ज्यादा व्यस्त मार्ग गांधी रोड है जहां दुकानदारों ने अपने काम करवाने भी शुरू कर दिए है जिससे और जादा जाम की स्थिति बन गई है , नगर पालिका परिषद खुर्जा ने इस ओर जरा भी ध्यान नही दे रहा है ।

सड़क किनारे अतिक्रमण होने से पल-पल पर जाम की स्थिति बन जाती है जाम लगने से पैदल व बाइक सवारों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरा मामला खुर्जा नगर के गांधी रोड , सुभाष रोड , तहसील रोड का है जहां पर दुकानदारों के अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। अगर किसी वाहन से कोई हादसा होता है तो कौन होगा जिम्मेदार।

हमारे संवाददाता तुषार जैन